
चांपा। देवांगन विकास समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन 24 और 25 जनवरी को देवांगन धर्मशाला चांपा में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट करना और समाज के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करना था।
कार्यक्रम के पहले दिन 24 जनवरी को दोपहर में रंगोली प्रतियोगिता और शाम को आनंद मेला का आयोजन किया गया। समाज के बच्चों ने इन आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता और उत्साह का प्रदर्शन किया।25 जनवरी को दोपहर 3 बजे से सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर समाज के उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने वर्ष 2024 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए।इसके साथ ही, इस वर्ष PSC परीक्षा में चयनित हुए छात्रों नरेंद्र देवांगन, सुमित देवांगन और लकेश्वर देवांगन को सम्मानित किया गया। इसके अलावा डॉक्टर की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बने डॉ. प्रीति देवांगन, डॉ. सेजल देवांगन, और डॉ. श्रुति देवांगन का भी सम्मान किया गया।समारोह में समाज के उत्कृष्ट 10 बुनकरों और रंगोली व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवक कृष्ण कुमार देवांगन थे जबकि अध्यक्षता डॉ. नरेश देवांगन (बचपन हॉस्पिटल, चांपा) ने की। विशिष्ट अतिथियों में बसंत देवांगन, संतोष देवांगन, बबलू देवांगन, छतलाल देवांगन, दिलचंद देवांगन, सत्यनारायण देवांगन, ललित मेहर, वासुदेव देवांगन, गुहाराम देवांगन, और विनोद देवांगन शामिल थे।कार्यक्रम के समापन पर देवांगन विकास समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन आचार्य ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी।इस सफल आयोजन में संरक्षक के रूप में कपूर देवांगन, रामप्रपन्न देवांगन, और विजय देवांगन ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम ने समाज में एकता और उत्साह का माहौल पैदा किया और इसे सभी ने सराहा।