चांपा। नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस अवसर पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, विधायक ब्यास कश्यप, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, कांग्रेस के प्रत्याशी और अन्य नेता एवं कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित रहे।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि यदि नगर में कांग्रेस की सरकार बनती है तो संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस का समर्थन करें ताकि नगर का चहुंमुखी विकास संभव हो सके।
विकास का वादा, जनता को भरपूर मदद – इस दौरान कांग्रेस नेता राजेश अग्रवाल ने कहा कि पार्टी जनता से विकास का वादा लेकर पहले से भी ज्यादा तत्परता के साथ मैदान में उतरी है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के अनुसार नगर के समग्र विकास के लिए कार्य किए जाएंगे और जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान होगा।
जनता का सकारात्मक प्रतिसाद – कांग्रेस प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने संकल्प पत्र के वादों को लेकर जनता से संवाद शुरू कर दिया है। उन्हें जनता से सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है, जिससे कांग्रेस को चुनाव में मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस का यह संकल्प पत्र किस हद तक जनता को प्रभावित करेगा, यह तो चुनाव परिणाम ही तय करेंगे, लेकिन पार्टी का दावा है कि जनता के विश्वास और समर्थन से वे नगर में नई विकास योजनाओं को मूर्त रूप देंगे।