

बम्हनीडीह/चांपा। पुछेली गांव के पास हुई 11 लाख 80 हजार रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात में अब नया मोड़ आ गया है। जहां पहले इसे एक सीधी लूट की घटना माना जा रहा था, वहीं अब पुलिस जांच में कई संदेहजनक पहलू सामने आने लगे हैं।


घटना के बाद से ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ,साइबर की टीम बम्हनीडीह थाना पहुंचकर मामले की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। प्रार्थी दिपेश देवांगन से लगातार पूछताछ की जा रही है, और घटनाक्रम को लेकर उसकी ओर से दिए गए बयानों की सत्यता पर भी जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह लूटकांड पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा हो सकता है, और आशंका जताई जा रही है कि प्रार्थी स्वयं भी इस साजिश में शामिल हो सकता है। घटनास्थल, समय, और रकम के संदर्भ में कई ऐसे बिंदु हैं जो पुलिस को संदेह की ओर ले जा रहे हैं।स्थानीय स्तर पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है कि यह लूट एक रची-रचाई योजना का हिस्सा है, जिसे एक वास्तविक वारदात का रूप देने की कोशिश की गई है। हालांकि पुलिस फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है, लेकिन जांच तेज गति से जारी है और शीघ्र ही मामले का खुलासा किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ संदिग्ध बयानों को भी खंगाल रही है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गुत्थी को सुलझाकर सच्चाई जनता के सामने लाई जाएगी।फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम पर पूरे जिले की निगाहें टिकी हुई हैं।
यह खबर पूरे सूत्रों के हवाले से है…🖕