
जांजगीर-चांपा। ग्राम पंचायत सिवनी नैला में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सरपंच पद के प्रत्याशी रघुवीर बरेठ के समर्थन में जनता का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा। ग्रामीणों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ उनका स्वागत किया तथा चुनाव में उन्हें पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया।
जनसंपर्क में दिखा अभूतपूर्व उत्साह – रघुवीर बरेठ ने अपने चुनाव प्रचार के तहत ग्राम पंचायत के विभिन्न मोहल्लों और टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं और किसानों ने बढ़-चढ़कर उनके समर्थन में अपनी सहमति जताई। ग्रामीणों ने कहा कि वे एक कर्मठ, ईमानदार और विकासशील सोच रखने वाले उम्मीदवार के रूप में रघुवीर बरेठ को देखते हैं।
विकास के प्रति प्रतिबद्धता – रघुवीर बरेठ ने अपने संबोधन में कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलता है, तो वे ग्राम पंचायत सिवनी नैला को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों को अपनी प्राथमिकता बताते हुए जनता से समर्थन की अपील की।
जनता की प्राथमिकता बने रघुवीर बरेठ – ग्रामवासियों का कहना है कि वे ऐसे नेता का चयन करना चाहते हैं जो उनकी समस्याओं को समझे और उन्हें दूर करने के लिए तत्पर रहे। उन्होंने रघुवीर बरेठ को सिवनी नैला पंचायत के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बताया और उनकी जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।