
चांपा। श्री शिव पंचायत मंदिर चांपा में कल दिनांक 15 मार्च 2025, शनिवार को बाबा आसुतोष महादेव की भव्य होली का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में बाबा महादेव का दिव्य श्रृंगार होगा, जिसके बाद भक्तगण महादेव के साथ भस्म, चन्दन, रंग, अबीर, गुलाल और फूलों से होली खेलेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह मंदिर के पट खोलने के साथ होगा। भगवान को पंचामृत से स्नान कराने के बाद धूप, दीप और भोग अर्पित किया जाएगा। इसके बाद भक्तगण भगवान के दर्शन कर पूजन-अर्चन कर सकेंगे। शाम 6:00 बजे भगवान का पंचामृत से पुनः अभिषेक कर उनका भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इसके बाद भोग अर्पित कर आरती की जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में गायक ओम कश्यप (नैला) अपनी मधुर आवाज़ में भजन प्रस्तुत करेंगे। ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्तों के जयकारों के बीच महादेव के साथ भव्य होली खेली जाएगी। इसके पश्चात प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।
मंदिर निर्माण परिवार की संयोजिका श्रीमती रेणुका देवांगन ने बताया कि शिव पंचायत मंदिर की स्थापना के समय से ही बाबा भोलेनाथ ने हर कदम पर मार्गदर्शन और सहयोग दिया है। उन्होंने कहा, “इस मंदिर की महिमा दूर-दूर तक फैले और जो भी श्रद्धालु इस मंदिर में आकर बाबा से प्रार्थना करे, उसकी मनोकामना पूर्ण हो — यही हमारी कामना है। इस तरह के धार्मिक आयोजन से मन में शांति मिलती है और भक्ति भाव का संचार होता है।”
चांपा नगर के समस्त श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया है कि वे इस पावन अवसर पर सहपरिवार एवं मित्रों के साथ उपस्थित होकर भगवान आसुतोष महादेव के साथ रंगों की इस पावन होली में सहभागी बनें और धर्म लाभ प्राप्त करें।