वार्ड नं. 11 में निर्दलीय प्रत्याशी हरदेव देवांगन को जनता का समर्थन, मिला ब्लेक बोर्ड चुनाव चिन्ह …

चांपा। नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय उम्मीदवार हरदेव देवांगन ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह पर मैदान में हैं। हरदेव देवांगन इससे पहले नगर पालिका उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं और अपने कार्यकाल में वार्ड में कई विकास कार्य किए हैं। वे सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में पहचाने जाते हैं, जिससे वार्ड की जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ बनी हुई है।
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच सक्रिय – हरदेव देवांगन इस बार किसी पार्टी से नही बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जनता के बीच उतरे हैं। वे अपने पूर्व कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को आधार बनाकर जनता से समर्थन मांग रहे हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि उन्होंने वार्ड में सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था जैसी सुविधाओं में सुधार किया है, जिससे वार्डवासियों को काफी राहत मिली।
जनता का मिल रहा समर्थन – चुनावी माहौल में हरदेव देवांगन को वार्ड की जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है। लोग उनके पक्ष में खुलकर आ रहे हैं और उन्हें फिर से जीत दिलाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उनका कहना है कि हरदेव देवांगन ने अपने कार्यकाल में वार्ड के विकास के लिए जो कदम उठाए, वे काबिले तारीफ हैं।
कड़ी टक्कर की उम्मीद – चुनाव में अन्य प्रत्याशियों से हरदेव देवांगन को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है, लेकिन उनके समर्थन में बढ़ती भीड़ उनके पक्ष में मजबूत संकेत दे रही है। अब देखना होगा कि जनता ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह पर कितना भरोसा जताती है और क्या हरदेव देवांगन फिर से जनता की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं।वार्ड नंबर 11 में मुकाबला रोचक होता जा रहा है, और 11 फरवरी को मतदान के बाद ही साफ होगा कि जनता किसे अपना पार्षद चुनती है।