Uncategorized

नशीली सिरप बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई …

img 20250402 wa00303446237467628566102 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चाम्पा पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की अवैध बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 134 नग प्रतिबंधित कफ सिरप “One Rex”, बिक्री की रकम 18,370 रुपये, एक स्कूटी और तीन मोबाइल सहित कुल 1,65,000 रुपये का सामान ज़ब्त किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

दिनांक 1 अप्रैल 2025 को चाम्पा पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिवनी में एक व्यक्ति प्रतिबंधित कफ सिरप बेच रहा है। इस पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही एक युवक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम नीतेश देवांगन (22 वर्ष, ग्राम सिवनी, चाम्पा) बताया। उसके कब्जे से 60 नग “One Rex” कफ सिरप बरामद हुए।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

नीतेश से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी मेवालाल राठौर (26 वर्ष, ग्राम सिवनी, चाम्पा) के साथ मिलकर सिरप बेचने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने मेवालाल के घर पर छापा मारा, जहां से 60 नग प्रतिबंधित कफ सिरप और अन्य सामान ज़ब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि यह प्रतिबंधित दवा उन्हें ग्राम पेंड्री निवासी महेन्द्र साहू (36 वर्ष) से मिली थी। इसके बाद पुलिस ने महेन्द्र साहू के घर दबिश दी, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं था। बाद में तकनीकी जांच के आधार पर हथनेवरा चौक के पास उसे पकड़ लिया गया। उसकी स्कूटी की डिक्की से 14 नग “One Rex” सिरप और बिक्री की रकम 18,370 रुपये बरामद किए गए।

तीनों आरोपियों को NDPS एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक भवानी सिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन, प्रकाश राठौर, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, महिला आरक्षक सकुंतला नेताम, आरक्षक वीरेश सिंह, आकाश कलोशिया, डीकेश्वर साहू, मुद्रिका दुबे, सुमंत कंवर, माखन साहू, पदम राज सिंह एवं साइबर सेल के प्रधान आरक्षक विवेक सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles