

जांजगीर-चांपा। जिले में सड़क हादसे का शिकार होकर एक आरक्षक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक आरक्षक का नाम प्रहलाद दिनकर था, जो चांपा थाना में पदस्थ था। मंगलवार देर रात ड्यूटी पूरी कर वह बाइक से जांजगीर लौट रहा था। इसी दौरान जब वह लछनपुर चौक चमन स्वीस्ट्स के पास पहुंचा, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस CCTV फुटेज भी खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

