Uncategorized

चांपा नगर में चौपाटी दूसरी जगह शिफ्ट, अब जाम की समस्या से मिलेगी राहत …

img 20250407 wa02193599907472554852831 Console Corptech

चांपा। नगर के भालेराय मैदान के बाहर स्थित चौपाटी आज व्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है, जिससे स्थानीय नागरिकों को जाम की समस्या से राहत मिल रही है। परशुराम भगवान की प्रतिमा से लेकर इंडोर हॉल तक ठेला व्यवसायियों ने अपनी दुकानें लगाई हैं। यह न केवल सुव्यवस्थित है, बल्कि इससे मुख्य चौपाटी रोड पर होने वाले यातायात जाम से भी निजात मिली है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पहले ठेला व्यवसायी अपनी दुकानें चौपाटी रोड पर लगाते थे, जिससे सड़क पर गाड़ियाँ खड़ी हो जाती थीं और आमजन को आवाजाही में भारी परेशानी होती थी। लेकिन अब, जब सभी दुकानदारों ने भालेराय मैदान के पास स्थान लिया है, तो व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

स्थानीय नागरिकों ने इस बदलाव की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि नगर पालिका प्रशासन इस नई व्यवस्था को स्थायी रूप से लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा। इससे न केवल ठेला व्यवसायियों को सुविधा होगी, बल्कि आमजन को भी सुचारू यातायात का लाभ मिलेगा।

साथ ही, पुलिस प्रशासन से भी अपील की गई है कि वे चौकसी बरतें और यदि कोई व्यवसायी पुराने स्थानों पर अवैध रूप से दुकान लगाने का प्रयास करता है, तो उस पर उचित कार्रवाई की जाए। इससे सड़क पर अनाधिकृत रूप से चौपाटी जमने की स्थिति नहीं बनेगी और लोगों को जाम की समस्या से स्थायी रूप से मुक्ति मिलेगी

Related Articles