Uncategorized

ग्रामसभा में अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरोध का प्रस्ताव पारित …

img 20250419 wa00381819884353393235459 Console Corptech

🔴 अवैध शराब का प्रभाव: अवैध शराब बिक्री के कारण कई समस्याएं हो रही हैं, जैसे कि शराब की लत, घरेलू झगड़े, और बच्चों पर बुरा असर

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

जैजैपुर। ग्राम पंचायत कोटेतरा में ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले लोगों के विरुद्घ प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में ग्राम पंचायत की ग्रामीणों ने ग्राम सभा में अवैध शराब विक्रय करने वाले लोगों पर निगरानी एवं उग्र आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया है।
ग्राम सभा मे ग्रामीणों ने बताया कि कोटेतरा एवं कोटेतरा के आश्रित ग्राम लिमतरा में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाई जा रही है। गांव में इसकी बिक्री हो रही है। इसके चलते ग्राम एवं आसपास के क्षेत्र में आए दिन चोरी, लड़ाई, झगड़ा एवं असामाजिक तत्वों का गांव में जमावड़ा लगा रहता है। बेरोकटोक अवैध शराब बिक्री होने के कारण ग्राम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी इसके लत में फंसते जा रहे हैं। इस संबंध में ग्राम सभा की बैठक आयोजित में निर्णय लिया गया है और कलेक्टर, एसपी एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जा सकता है एवं कार्रवाई की मांग की जा सकती है जिसमें ग्राम पंचायत कोटेतरा में पूर्ण शराबबंदी का प्रस्ताव लाया गया है साथ ही महिलाओं एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा रात्रि में टोली बनाकर गांव मे गश्त भी किया जा सकता है। यदि आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बनाने एवं बेचने वालों के विरुद्घ कार्रवाई नहीं की जाती है तो अवैध शराब बनाने एवं विक्रय करने वाले के घर छापा मारकर उन पर कार्रवाई करवाया जा सकता है । ग्राम सभा मे ग्रामीणों उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles