

जांजगीर–चांपा। थाना चांपा क्षेत्र के ग्राम सिवनी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दीपावली अवकाश के दौरान हुई चोरी की घटना का थाना चांपा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी में संलिप्त चार नाबालिग बच्चों को पकड़ा है, जबकि चोरी का सामान खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

विद्यालय बंद रहने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने कुल 06 पंखे, कंप्यूटर कक्ष की विद्युत वायरिंग तथा नल तोड़कर चोरी कर लिया था। चोरी गए सामान की कीमत लगभग ₹13,200 आंकी गई थी। घटना की रिपोर्ट पर थाना चांपा में धारा 331(4), 305(ए), 324(4) BNS एवं 317(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
ऐसे खुली चोरी की परतें – पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में चांपा पुलिस ने जांच तेज की। SDOP चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल निरीक्षण, गवाहों से पूछताछ और मुखबिरों की सूचना पर संदिग्धों की तलाश शुरू की।पुलिस ने चार नाबालिग बालकों को पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ में चोरी की घटना को स्वीकार किया और बताया कि चोरी की गई सामग्री गुलशन केवट को ₹1400 में बेच दी थी।गिरफ्तार खरीददार ने बताया कि वह पिछले 2–3 वर्षों से लोमस देवांगन के कबाड़ व्यवसाय में काम करता है और उसके कहने पर पुराना सामान खरीदता है। गुलशन ने स्वीकार किया कि दिनांक 20.10.2025 को नाबालिगों द्वारा लाए गए चार पंखे और करीब 500 ग्राम तांबे का तार उसने लोमस देवांगन के लिए खरीदा था।पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर चोरी गया कुछ सामान बरामद कर लिया है।
🔹 गिरफ्तार आरोपी
- लोमस देवांगन, पिता ओंकार प्रसाद, उम्र 42 वर्ष, निवासी – सिवनी
- गुलशन केवट, पिता भार्गूलाल केवट, उम्र 23 वर्ष, निवासी – सिवनी
दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं चारों नाबालिग अपचारी बालकों को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
चोरी के इस मामले का खुलासा करने में थाना चांपा पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसकी सराहना की जा रही है।पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम पुलिस थाना या 112 पर दें।





