Uncategorized

पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, चांपा में निकाला गया कैंडल एवं मौन जुलूस …

img 20250423 wa00633662866110750647092 Console Corptech

चांपा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित पर्यटक स्थल पर हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से चांपा में एक भावपूर्ण कैंडल एवं मौन जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस लायंस चौक से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक थाना चौक तक पहुँचा, जहाँ बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने एकत्र होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत, न.पा. पार्षद महेंद्र तिवारी, टीकम कंसारी, अमरनाथ सोनी, गणेश श्रीवास, जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष गिरीश मोदी, चैंबर ऑफ कॉमर्स से राजन गुप्ता एवं धीरज सोनी, मुस्लिम समाज से सलीम मेमन, सामाजिक संगठन से पवन यादव, देवांगन समाज से मंगल चंद देवांगन, नंद कुमार देवांगन, शैलेन्द्र देवांगन, लव देवांगन, संजय, मनोज, अधिवक्ता संघ से गोपीचंद बरेठ, भीमन थवाईत, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, वी. राजू, राजेंद्र यादव समेत कई संगठनों एवं संप्रदायों से जुड़े लोगों ने सहभागिता दर्ज कराई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

शहीद स्मारक पर सभी उपस्थितजनों ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीद हुए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन प्रार्थना की। इस अवसर पर वक्ताओं ने आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से इस हमले की साजिश में शामिल सभी दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की।यह आयोजन नगर की एकता, सांप्रदायिक सौहार्द और आतंकवाद के खिलाफ जनभावना का प्रतीक बना।

Related Articles