Uncategorized

श्री श्याम मित्र मंडल चांपा द्वारा तृतीय एकादशी मासिक संकीर्तन एवं 65वीं निशान पद यात्रा का आयोजन कल …

img 20250507 wa00552655822529237818512 Console Corptech

चांपा। श्री श्याम मित्र मंडल चांपा के तत्वावधान में आगामी 08 मई 2025 को भव्य तृतीय मासिक एकादशी संकीर्तन एवं 65वीं मासिक निशान पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन श्याम भक्तों के लिए भक्ति, श्रद्धा और समर्पण से परिपूर्ण एक अद्भुत अवसर होगा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

सुबह 8:00 बजे से श्री राधाकृष्ण मंदिर से श्री श्याम मंदिर मोदी चौक चांपा तक निशान पद यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण भाग लेकर बाबा श्याम के जयघोषों से नगर को भक्तिमय बना देंगे।संध्या 6:00 बजे से श्री श्याम मंदिर, चांपा में तृतीय मासिक एकादशी संकीर्तन आयोजित किया जाएगा, जिसका आतिथ्य रितेश अदिति मोदी (रिंकू) द्वारा किया जाएगा। संकीर्तन में स्थानीय व बाहर से पधारे भजन गायकों द्वारा बाबा श्याम के मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

श्री श्याम मित्र मंडल चांपा ने सभी भक्तों से निवेदन किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारें और बाबा श्याम की दिव्य ज्योत के दर्शन कर भजनों एवं संकीर्तन का पुण्य लाभ प्राप्त करें।

Related Articles