छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चांपा के भाविक द्विवेदी ने 10वीं बोर्ड में लहराया परचम, पूरे छत्तीसगढ़ में बनाया टॉप टेन में स्थान …

चांपा। लायंस स्कूल चांपा के कक्षा 10वीं के छात्र भाविक द्विवेदी पिता जगत नारायण द्विवेदी, ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप टेन में जगह बनाकर नगर और जिले का नाम रोशन किया है। भाविक ने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय लायंस हायर सेकेंडरी स्कूल चांपा बल्कि जांजगीर-चांपा जिले का गौरव भी बढ़ाया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

भाविक की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर चांपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने उन्हें फोन पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। श्री नामदेव ने उनके पिता से भी दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दी और भाविक की उपलब्धि को पूरे नगर के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि भाविक ने नगर का नाम रोशन किया है, इसके लिए वह नगर की ओर से आभार प्रकट करते हैं।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

भाविक की इस सफलता पर विद्यालय, परिवार एवं नगरवासियों में हर्ष का माहौल है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles