छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा राज्य का बजट – टिंकू मेमन …

जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज पेश किये गए पांचवे बजट को टिंकू मेमन प्रदेश प्रतिनिधि,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ऐतिहासिक बजट करार दिया है। मेमन ने कहा कि यह बजट हमारे सभी वर्गों के लिए लाभकारी है भूपेश का यह बजट भले ही भाजपा कितना भी छाती पीट ले लेकिन यह आम वर्ग की आवाज को मजबूत करने वाला बजट है।छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का सपना देखने वाले हमारे पुरखों के सपनों का बजट है। इस बजट से छत्तीसगढ़वासियों के सपने पूरे होंगे।यह बजट राज्य की तरक्की और विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

निराश्रितों बुजुर्गाे, दिव्यांगों एवं विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि 350 रू. से बढ़ाकर 500 रू करने, प्रदेश में संचालित 46 हजार 660 आगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 6 हजार 500 रु. प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रू. करने, आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3 हजार 250 रू. से बढ़ाकर 5 हजार रू करने के साथ ही मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4 हजार 500 रू. से बढ़ाकर 7 हजार 500 रु., मितानिन बहनों को पूर्व से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राज्य मद से 22 सौ रू. प्रति माह देने के साथ ही होमगार्ड के जवानों, कोटवार, ग्राम पटेल, मिडडे मील के रसोइयों के मानदेय में वृद्धि कर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता का एक और अध्याय लिखा है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इसी तरह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सहायता राशि को 25 हजार से बढाकर 50 हजार करने, प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न शहरी अधोसंरचना निर्माण कार्यों के लिए 01 हजार करोड़ देने, शहरी क्षेत्र में भी औद्योगिक पार्क की स्थापना, नवा रायपुर, अटल नगर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू करने, 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने, चार नए चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना, पत्रकारों को 25 लाख रुपए तक लोन लेने पर ब्याज अनुदान देने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं।

Related Articles