Uncategorized

सिनेमैटिक वीडियोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन होटल रंगमहल लछनपुर चांपा में 6 व 7 नवंबर को होगा…

जांजगीर चांपा। फोटोग्राफर वीडियोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन जांजगीर चांपा द्वारा सिनेमैटिक वीडियोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन होटल रंगमहल लछनपुर चांपा में 6 व 7 नवंबर को किया जाएगा।


इस कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ के फोटोग्राफरों को भाग लेने का मौका मिल रहा है। कार्यक्रम के मेंटर अनिल भावसर अहमदाबाद गुजरात से आ रहे है। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ स्तर का है। उम्मीद की जा रही है कि यह कार्यक्रम बहुत ही भव्य होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ फोटोग्राफर महासंघ के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्री वेडिंग लाइव और वेडिंग लाइव सूट है, जो तुरंत एडिटिंग करके भी बताया जाएगा। लाइव का अर्थ यह है की दूल्हा और दुल्हन इस कार्यक्रम पर मॉडल के रूप में होंगे एवं उनके द्वारा पूरी शादी की वेशभूषा में वह तैयार होकर दिखेंगे। अनिल भावसर द्वारा शादी और प्रीवेडिंग में कैसे शूट करते हैं यह वहीं पर सूट करके दिखाएंगे। तत्पश्चात एडिटिंग भी कर कर दिखाएंगे। आज की आधुनिक युग में यह अत्यंत जरूरी इसलिए इस कार्यक्रम को फोटोग्राफर वीडियोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन जांजगीर चांपा द्वारा बहुत ही धूमधाम एवं भव्य रूप से होटल रंग महल चांपा में 6 नवंबर को शुरू किया जाएगा, जिसका समापन 7 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भर के फोटोग्राफरों द्वारा बहुत ही अच्छा कदम बताया जा रहा है और एसोसिएशन की तारीफ भी की जा रही है। इससे फोटोग्राफर बहुत ही उत्साहित है क्योंकि यह कार्यक्रम ही अपने आप पर काफी बड़ा और भव्य होने जा रहा है।

Related Articles