Uncategorized

चांपा नगर में बिजली संकट गहराया: सब स्टेशन की मांग पर अड़ा नगर, अब एसडीएम कार्यालय में होगा फैसला …

img 20250514 wa00003053543775282940013 Console Corptech

🔴 नज़रें अब कल की बैठक पर टिकी हैं – क्या मिलेगा समाधान या फिर से वही बिजली की समस्या?

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

चांपा। नगर में लगातार हो रही बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से त्रस्त नगरवासियों का सब्र आखिर टूट गया। आज बड़ी संख्या में लोग बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से समस्याओं को लेकर सीधे संवाद किया। बैठक में जेई नेताम सर एवं कनिष्ठ अभियंता महेश जायसवाल मौजूद रहे। चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि समस्या का स्थायी समाधान केवल नए सब स्टेशन की स्थापना से ही संभव है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

बिजली विभाग ने बताया कि गर्मी के मौसम में बिजली की खपत दोगुनी हो जाती है जिससे ट्रिपिंग और अभी आंधी तूफान के कारण पेड़ गिर जाने से ब्रेकडाउन की घटनाएं आम हो गई हैं। चांपा नगर की बस्ती,सदर सहित अन्य मोहल्ले की बिजली आपूर्ति हनुमान धारा फीडर से होती है, जिससे न केवल नगर बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी बिजली दी जाती है। इस दोहरी जिम्मेदारी के चलते नगर में बिजली की स्थिति और बदतर हो रही है।

img 20250514 wa00025949125900578782044 Console Corptech

नगरवासियों का कहना है कि यदि समस्या की जड़ ग्रामीण क्षेत्रों की आपूर्ति है, तो वहां सब स्टेशन बनाया जाए और हनुमान धारा फीडर को केवल नगर के लिए सुरक्षित किया जाए। लेकिन सबसे बड़ी अड़चन जमीन के आबंटन को लेकर है। नगर पालिका और राजस्व विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते नजर आ रहे हैं, जिससे अब तक जमीन का आवंटन अधर में लटका हुआ है।

बैठक में ईई ए. के. भारद्वाज की अनुपस्थिति के चलते कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका, जिससे नगरवासी असंतुष्ट नजर आए। अंततः यह तय हुआ कि बिजली समस्या और जमीन संबंधी मुद्दों को लेकर अब नगरवासी कल सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचेंगे। वहां एसडीएम, बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और नागरिक एक साथ बैठकर समाधान की दिशा तय करेंगे।

img 20250514 wa00015496197011624975934 Console Corptech

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या चांपा नगर को बिजली की मार से राहत मिल पाएगी या फिर यह संकट यूं ही बना रहेगा।

Related Articles