छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

पूर्व विधायक देवांगन ने सार्वजनिक वितरण दुकान का किया शुभारंभ …

चांपा। छत्तीसगढ़ शासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रत्येक राशन कार्ड धारकों की सुविधा के लिए राशन दुकानों का विस्तार किया गया है जिसके तहत वार्ड क्रमांक 06 के सोझी घाट में विक्रेता अंशुमान दुबे द्वारा हितग्राहियों के लिए जय हनुमान खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता मर्यादित समिति को राशन दुकान संचालित करने का कार्य मिला है जिसका उद्घाटन आज पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन एवं नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने फीताकाट कर,पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर शुभारंभ किया और हितग्राहियों को राशन प्रदान दिया और उपस्थित वार्ड वासियों से कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सबको सुविधा अनुसार राशन सही समय में प्राप्त हो आने-जाने में सुविधा हो दुकान दूर होने की वजह से राशन लाने में खासकर महिलाओं बुजुर्गों को परेशानी होती थी इसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सरकार ने राशन दुकानों की संख्या बढ़ाई है जिससे आप लोगों को राशन आसानी से प्राप्त हो सके इसका लाभ आप सभी को मिलेगा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech
IMG 20231004 WA0012 Console Corptech

इस अवसर पर वार्ड पार्षद संतोष जब्बल,शहर कांग्रेस कार्य अध्यक्ष सुनील साधवानी,सुदेश अहीर,सलीम मेमन,रमेश धामेचा,अर्जुन मनवानी,पंडित अतीत दुबे,पंडित शीतल दुबे,पंडित राजा दुबे,अनिल मोदी,अनिल गुप्ता, राजकुमार सोनी,सुनील सोनी,दीपक गुप्ता,राजू नयन शुक्ला, संतोष ठाकुर, विनय सोनी,रघु सोनी,बुधादित्य शर्मा,पंडित भागीरथी दुबे,महेंद्र यादव,संतोष देवांगन, निशु दुबे,दीपक सोनी,छोटू विश्वकर्मा, राम सोनी,सन्ध्या पांडेय, मीनाक्षी सोनी,रोहणी सोनी,नीलम सोनी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles