Uncategorized

खेत मे जुआ खेलते 7 जुआरी पकड़ाए …

img 20240613 wa00162466496887907137206 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में जुआ सट्टा का धर पकड़ का अभियान लगातार जारी है।जिले में जुआ सट्टा खेलाने एवं खेलने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा जुआ सट्टा पर रोक लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसीक्रम में साइबर टीम एवं नवागढ़ पुलिस को 7 जुआरियों को पकड़ने में सफलता मिली है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम मुड़ापार खिसोरा के खेत में रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक अनिल कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ एवं सायबर टीम जांजगीर से संयुक्त टीम तैयार किया गया। रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपियों को रूपयें पैसे का दांव लगाकर काट पट्टी नाम का जुआ खेलने पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

(01) वीरेंद्र कुमार पिता अनुज राम निवासी खिसोरा

(02) मोहन दास पिता नारायण दास निवासी खिसोरा

(03) किशोर दास पिता अशोक दास निवासी खिसोरा

(04) परमेश कुमार पिता साखी राम बंजारे निवासी खिसौरा

(05) शिवा काटले पिता शंकर लाल निवासी खिसोरा

(06) पंकज कुमार पिता बाली राम निवासी मुड़ापार

(07) ननकी लहरे पिता कृपाल निवासी खिसोरा

आरोपियों के पास से 52 ताश पत्ती, जुमला रकम 12070 रुपए की बरामद कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक संगम राम, निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना थाना प्रभारी नवागढ़, सायबर सेल प्रभारी उपनिरी. पारस पटेल, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आर. गिरीश, रोहित कहरा, आनंद सिंह, सिदार सिंह पैकरा, चिरंजीव सायबर सेल जांजगीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles