Uncategorized

राहवीर योजना के तहत सड़क सुरक्षा हेतु  पुलिस की नई पहल …

img 20250603 wa00018853358441891282825 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक अहम कदम उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले के सभी थाना और चौकियों के अंतर्गत एक साथ 14 अलग-अलग क्षेत्रों में राहवीर योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत सड़क सुरक्षा मितान बनाए गए हैं, जिन्हें मेडिकल किट और टोपी प्रदान कर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा, त्वरित सहायता और कानून से जुड़ी जानकारी दी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न ग्रामों में उपस्थित रहे और लोगों को योजना की विस्तृत जानकारी दी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

राहवीर योजना की मुख्य बातें: स्वैच्छिक नागरिक सहायता योजना: जिसमें कोई भी आम नागरिक यदि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर (पहले 1 घंटे) के भीतर अस्पताल पहुँचाता है, तो उसे ₹25,000 तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। साथ ही, उसे किसी कानूनी कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। गंभीर सड़क दुर्घटना की परिभाषा: जिसमें बड़ी सर्जरी, न्यूनतम 3 दिन अस्पताल में भर्ती, सिर या रीढ़ की हड्डी की चोट, या उपचार के दौरान मृत्यु शामिल है।पुरस्कार और प्रमाण पत्र: जान बचाने वाले राहवीर को नगद पुरस्कार के साथ प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ 10 राहवीर को राष्ट्रीय स्तर पर ₹1 लाख का पुरस्कार मिलेगा। हिट एंड रन योजना 2022: इस योजना के तहत यदि किसी व्यक्ति को गंभीर चोट लगती है तो ₹50,000 तथा मृत्यु पर ₹2 लाख तक का मुआवजा देने का प्रावधान है, जो 3 से 4 माह में पीड़ित को प्राप्त हो जाता है।

अभियान के दौरान लगभग 2000 नागरिकों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लिया। ग्रामीणों को बताया गया कि कैसे वे दुर्घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देकर और प्राथमिक सहायता देकर पीड़ित की जान बचाने में योगदान दे सकते हैं।पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि “राहवीर योजना का उद्देश्य केवल सहायता नहीं, बल्कि पूरे समाज में संवेदनशीलता और जागरूकता का भाव विकसित करना है।”

यह पहल सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता को कम करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे नागरिकों में मानवीय मूल्यों के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

Related Articles