Uncategorized

कलेक्टर ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा की …

img 20251118 wa00452849782371998929544 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जन्मेजय महोबे ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 (एसआईआर) की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार 04 दिसम्बर 2025 तक समस्त गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण किया जाना है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा मुनादी कराने व ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के माध्यम से गणना पत्रक शीघ्र भरकर बीएलओ को जमा कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सभी मतदाताओं को सूचित करने कहा कि वे अपना गणना पत्र शीघ्र भरकर बीएलओ के पास अथवा तहसील द्वारा निर्धारित क्लस्टर में जमा करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीएलओ के साथ नियुक्त वॉलंटियरों के अलावा सीएससी ऑपरेटर, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, एनसीसी व एनएसएस से भी आवश्यक सहयोग लेकर डिजिटाइजेशन कार्य में प्रगति सुनिश्चित की जाए।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

कलेक्टर ने कहा कि प्रथम चरण में बीएलओ प्रतिदिन प्रातः से दोपहर 3 बजे तक घर-घर जाकर गणना पत्रक एकत्रित करें तथा द्वितीय चरण में वे तहसील द्वारा चिन्हांकित मतदान केन्द्रों/क्लस्टरों में जाकर प्रतिदिन गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन करें। उन्होंने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को इसकी सतत निगरानी के निर्देश दिए गए। गणना पत्रक प्राप्ति हेतु निर्धारित स्थानों पर आवश्यक स्टाफ की व्यवस्था कर हेल्पडेस्क स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जो मतदाता स्वयं जाकर गणना पत्र जमा करना चाहें, उनके लिए ग्राम पंचायत भवन, वार्ड क्लस्टर तथा निकाय कार्यालयों में स्टाफ तैनात कर पुरानी मतदाता सूची (2003) का मिलान कर पावती प्रदान की जाएगी। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में डिजिटाइजेशन कार्य अभी प्रारम्भ नहीं हुआ है, वहाँ के बूथ लेवल अधिकारियों को तहसील स्तर पर तत्काल डिजिटाइजेशन शुरू करने सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे