Uncategorized

श्वेता जायसवाल बनी जिला संगठन आयुक्त गाइड …

img 20250607 wa00308616867421918650663 Console Corptech

चांपा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव द्वारा जिले में स्काउटिंग गतिविधियों के बेहतर संचालन के लिए जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव की अनुशंसा पर जिला आयुक्त ए के भारद्वाज के प्रस्ताव पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मड़वा में पदस्थ श्वेता जायसवाल को जांजगीर चांपा जिला संगठन आयुक्त गाइड नियुक्त किया है ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

नए दायित्व मिलने पर श्वेता ने कहा कि जिले में गाइड सदस्यों को प्रशिक्षित करना , गाइड समूहों का विकास करना और समुदाय के साथ मिलकर कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी । जिले में भारत स्काउट्स गाइड्स की गतिविधियों का बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा । जिला सचिव दीपक कुमार यादव ने राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि जिले की टीम अब और सशक्त होकर काम कर पायेगी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड डॉ धनमत महंत, संयुक्त सचिव प्रेमलता साहू ने कहा कि राज्य से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप जिले में गाइड व रेंजर की सहभागिता को बढ़ाने के लिए अच्छी टीम बनाकर अब और सक्रियता पूर्वक कार्य कर पाएंगे । डीओसी स्काउट सुरेन्द्र कुमार सोनी,डीटीसी स्काउट पुरन लाल पटेल, सहायक सचिव अनिल सिदार, हरिशंकर वर्मा, राजेंद्र कश्यप नूतन पटेल,डॉ अरुणा व्यास मिरी एडवांस गाइड कैप्टन, उमा महोबिया एडवांस रेंजर लीडर, अनुभव तिवारी मीडिया प्रभारी ने कहा कि वरिष्ठ स्काउटर गाइडर्स के मार्गदर्शन में हम सब जिले में बेहतर ढंग से स्काउटिंग को मजबूत करेंगे ।

Related Articles