Uncategorized

कलेक्टर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएँ सुनी …

img 20250915 wa00788790085385630779010 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को गंभीरता से सुना एवं अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त आवेदन को प्राथमिकता के साथ नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

जनदर्शन में आज तहसील नवागढ़ के ग्राम उदयभाठा निवासी श्रीमती लीला कुमारी राशनकार्ड बनवाने, जांजगीर तहसील के ग्राम खोखरा निवासी श्रीमती प्रमिला यादव महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम सरखों निवासी श्रीमती रजनी सूर्यवंशी खाता विभाजन कराने, पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम मेहंदी के श्रीमती समुंद बाई प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन निर्देशित करते हुए समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनदर्शन में राशन कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में अपडेशन सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने सहित अन्य विषयों से संबंधित कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles