Uncategorized

जिला ओलंपिक संघ की बैठक सम्पन्न,  23 जून को आयोजित होगा ओलंपिक दौड़ एवं सम्मान समारोह …

img 20250608 wa00495715205434438499074 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिला ओलंपिक संघ जांजगीर-चांपा की वार्षिक बैठक दिनांक 7 जून को नेताजी चौक स्थित सुल्तानिया चेंबर में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर ओलंपिक दौड़ एवं सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस अवसर पर यह तय किया गया कि ओलंपिक दौड़ में टॉप टेन महिला एवं पुरुष धावकों, वरिष्ठ खेल प्रशिक्षकों तथा नेशनल स्तर के खिलाड़ियों का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल व गरिमामयी बनाने हेतु स्वल्पाहार, प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, पुरस्कार व प्रमाण पत्र की समुचित व्यवस्था किए जाने की रूपरेखा भी तैयार की गई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

बैठक में जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष अमर सुल्तानिया, अध्यक्ष हितेश यादव, सचिव जितेंद्र तिवारी, संयोजक गोपेश्वर कहरा, संयुक्त सचिव वरुण पांडेय सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष राजीव ठाकुर, नेटबॉल संघ से राजेश राठौर, हॉकी संघ के राकेश गढेवाल, कराटे संघ से वरुण पाण्डेय, शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी प्रेमलाल पाण्डेय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के एस.एस. बघेल, फेंसिंग संघ से रूखमणी रानू व मधु विश्वकर्मा, हैंडबॉल संघ से नरेंद्र राठौर व गौरव कटकवार, फुटबॉल संघ से अमितेश राठौर व रमेश सोनवानी, शतरंज संघ से देवेंद्र यादव, बॉलीबॉल संघ से भीम प्रसाद श्रीवास, तथा रग्बी संघ से चंद्रशेखर महतो की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।बैठक को अमर सुल्तानिया, गोपेश्वर कहरा, हितेष यादव, जितेंद्र तिवारी, एवं प्रेमलाल पाण्डेय ने संबोधित किया तथा संचालन वरुण पाण्डेय ने किया।

Related Articles