Uncategorized

बम्हनीडीह के महिला एबीईओ को बीईओ का प्रभार नही देंगे तो शिक्षक करेंगे आंदोलन …

img 20250614 wa00554570067231041608851 Console Corptech

जांजगीर चांपा। बम्हनीडीह ब्लॉक के महिला एबीईओ को बीईओ का प्रभार नही देने से शिक्षकों में जमकर आक्रोश है । शनिवार को बिर्रा क्षेत्र के तीन संकुलों की बैठक हुई जिसमे शिक्षकों ने एक स्वर में महिला एबीईओ रत्ना थवाईत को प्रभारी बीईओ बनाने की मांग की । डीईओ द्वारा बलौदा ब्लॉक के एबीईओ ललित जाटवर के प्रभारी बीईओ के आदेश को यदि निरस्त नही किया गया तो बिर्रा क्षेत्र के शिक्षकगण करेंगे आंदोलन ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

बम्हनीडीह बीईओ के प्रभार को लेकर डीईओ द्वारा जो मनमानी की गई है उसके खिलाफ अब आवाज उठने लगी है । पहले महिला एबीईओ रत्ना थवाईत ने अपने अधिकार के लिए कलेक्टर व डीईओ को लिखित में आवेदन देकर बम्हनीडीह बीईओ का प्रभार देने की मांग की है वही अब शिक्षक भी रत्ना थवाईत के समर्थन में उतरने लगे है । डीईओ ने शासन के नियमो को दरकिनार कर बम्हनीडीह ब्लॉक में एबीईओ रहते बलौदा ब्लॉक के जूनियर एबीईओ को प्रभारी बीईओ बना दिया जिससे शिक्षकों में आक्रोश है । बिर्रा के तीन संकुल के शिक्षकों ने एबीईओ रत्ना थवाईत नही तो कोई नही का एकस्वर में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है और कहा है कि एबीईओ रत्ना थवाईत को बीईओ नही बनाया गया तो हम कोई अन्य बीईओ स्वीकार नही करेंगे ।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

बैठक में सभी ने आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की । शिक्षक जनप्रतिनिधियों से भी समर्थन जुटाएंगे ।इस बैठक में लखन कश्यप , रामकिशोर देवांगन , गुरु प्रसाद , उत्तम साहू ,मनबोध पटेल , संतराम कश्यप , सुरेशचंद कर्ष ,नोहर साहू ,मनोज देवांगन , तुलेश्वर देवांगन , संतोष यादव ,एकादशियां खूंटे , मुकुंद कश्यप , सुशील , लक्ष्मीनारायण डड़सेना , गोपी तिवारी , शशि प्रकाश , अगासराम कश्यप ,सुशील देवांगन , मीनाक्षी कश्यप , बीना डड़सेना ,दमयंती देवांगन ,मधु देवांगन , भगत मेडम , सशिता तिग्गा , डालपिमा , अनिता सागर , अमृत पटेल ,पिताम्बर कुर्रे के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे ।

Related Articles