Uncategorized

चांपा पुलिस का ढाबों पर सख्त चेकिंग अभियान, शराब परोसने वालों पर कार्रवाई …

img 20250630 wa00524947176133731211164 Console Corptech

चांपा। चांपा थाना क्षेत्र के ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर चांपा थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता के नेतृत्व में यह अभियान कोरबा रोड स्थित ढाबों में चलाया गया।

जांच के दौरान कुछ ढाबों में ग्राहकों को खुलेआम शराब परोसी जा रही थी, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित ढाबा संचालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की।

यह अभियान कानून व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से किया गया। पुलिस ने ढाबा संचालकों को चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस पर चांपा टीआई जेपी गुप्ता ने कहा कि अवैध शराब और नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे