Uncategorized

बिजली बकायादारों पर बड़ी कार्रवाई : नैला-जोन, चांपा-जोन और मड़वा वितरण केंद्र में मास डिस्कनेक्शन अभियान …

img 20241220 wa00037130438198581267480 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। दिनांक 19 दिसंबर 2024 को बिजली बकायादार उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए अधीक्षण यंत्री अमर चौधरी और कार्यपालन यंत्री भारद्वाज के मार्गदर्शन में नैला-जोन, चांपा-जोन, और मड़वा वितरण केंद्र में मास डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कुल 359 उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 28 लाख 10 हजार 822 रुपये की राशि का डिस्कनेक्शन अटेंड किया गया।

इस अभियान के तहत 260 उपभोक्ताओं से कुल 61 लाख 35 हजार 598 रुपये की बकाया राशि की वसूली की गई। वहीं, निर्धारित समय सीमा के भीतर भुगतान न करने वाले 133 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई, जिनका कुल बकाया 66 लाख 75 हजार 224 रुपये था।इस कार्रवाई को सफल बनाने में सहायक यंत्रियों की अहम भूमिका रही। अभियान में चांपा-जोन से महेश जायसवाल, बलौदा से भारत लाल जांगड़े, जांजगीर से वे.के. नोर्गे, शिवरीनारायण से प्रतीक भगत, डबरा से हरिशंकर राठौर, शक्ति से नकुल पटेल और हसौद से दीवान उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए जागरूक भी किया और चेतावनी दी कि बकाया राशि न चुकाने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बिजली बकाया वसूली में तेजी लाना और उपभोक्ताओं को भुगतान में लापरवाही न बरतने के प्रति सचेत करना है।इस प्रकार, यह अभियान बिजली विभाग की सख्ती और उपभोक्ताओं के बीच जवाबदेही सुनिश्चित करने का सफल प्रयास रहा।

Related Articles

Leave a Reply