सरपंचपति की दबंगई: दलित परिवार पर हमला, एट्रोसिटी एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज …

जांजगीर-चांपा। लोकतंत्र के सबसे निचले स्तर पर चुने गए प्रतिनिधियों में जब सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोलने लगे, तब आम जनता न्याय की उम्मीद लेकर आखिर जाए तो कहाँ? बलौदा ब्लॉक के ग्राम नवगवां में सरपंच पति की दबंगई का मामला सामने आया है, जिसमें एक दलित परिवार पर हमले, जान से मारने की धमकी और जातिसूचक गालियों का आरोप है।
पीड़ित सतीश कुमार के अनुसार, सरपंच पति ने रात्रि के समय उनके घर पर धावा बोलते हुए तीन घंटे तक उत्पात मचाया। घटना 13 और 15 जून की रातों में अंजाम दी गई, जिससे पूरा परिवार भय के साए में जीने को मजबूर हो गया। पीड़ित ने 16 जून को आजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने 15 दिनों की जांच के बाद अंततः आरोपी के खिलाफ SC/ST (एट्रोसिटी) एक्ट समेत गंभीर आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया है।
भीम आर्मी के प्रतिनिधियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “यह हमला सिर्फ एक परिवार पर नहीं, बल्कि पूरे समाज की बराबरी की मांग और अस्तित्व पर सीधा हमला है। यह दर्शाता है कि कुछ लोगों की मानसिकता आज भी समानता का अधिकार देने के खिलाफ है।”