Uncategorized

पुलिस को 10 साल बाद मिली बड़ी सफलता, फरार ठगी आरोपी गिरफ्तार …

img 20250916 wa00628280682108206695557 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। थाना जांजगीर पुलिस ने 10 वर्षों से फरार चल रहे ठगी के आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी ने नौकरी लगाने का झांसा देकर पीड़िता से 70 हजार रुपये की ठगी की थी और घटना के बाद से फरार चल रहा था।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मामले का संक्षिप्त विवरण यह है कि आरोपी दीपक ताण्डी और धनिश डेनियल निवासी वार्ड क्रमांक 06 अकलतरा, ने मिलकर पीड़िता कांति विश्वास, निवासी भाठापारा जांजगीर से नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपये नगद ले लिए थे। नौकरी नहीं मिलने पर पीड़िता की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका था, वहीं धनिश डेनियल घटना दिनांक से फरार था।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

लगातार पातासाजी के बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन और CSP श्रीमती कविता ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके सकुनत से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राकेश राठौर और आरक्षक राजू लाठेवाल की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles