

चांपा। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल चांपा द्वारा पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर मंडल के समस्त शक्तिकेंद्रों एवं बूथों में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में उत्साहपूर्वक मनाया गया।


मंडल स्तरीय कार्यक्रम शक्तिकेंद्र बसंतपुर अंतर्गत ग्राम लछनपुर में आयोजित किया गया, जहां शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत ने कार्यक्रम में वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “वृक्षारोपण केवल एक प्रतीक नहीं, अपितु इसका संरक्षण व संवर्धन हमारा नैतिक कर्तव्य है। जिस प्रकार डॉ. मुखर्जी के विचारों से कार्यकर्ता सिंचित हो रहे हैं, उसी तरह हमें हर पौधे को भी सींचना चाहिए।”
संगोष्ठी में जनपद उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह ने डॉ. मुखर्जी के जीवन आदर्शों पर बोलते हुए कहा कि “एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे” यह केवल नारा नहीं बल्कि भारत की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा का संकल्प है। उन्होंने डॉ. मुखर्जी द्वारा जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मंत्रीपद से इस्तीफा देने की ऐतिहासिक घटना का उल्लेख किया।

भाजपा नेता पवन पाठक ने डॉ. मुखर्जी की शिक्षा और बौद्धिक योगदान पर प्रकाश डाला, वहीं नंद कुमार देवांगन ने “डॉ. मुखर्जी के सपनों का भारत” विषय पर संबोधन दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को भाजपा की वैचारिक पृष्ठभूमि से जोड़ना और प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष एवं ग्राम सरपंच गेंदराम कुर्रे ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष मंगल चंद देवांगन,महामंत्री रामवल्लभ सोनी, गोपीचंद बरेठ, पीतांबर अग्रवाल, नरेंद्र ताम्रकार, रामभरोस केवट, रामनारायण केवट, साधराम यादव, कमल साहू, ललितराम कुर्रे, सोनू यादव समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।