

चांपा। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मौहाडीह संकुल केन्द्र मौहाडीह, विकासखण्ड बम्हनीडीह में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा पहली एवं कक्षा छठवीं में नवप्रवेशी बच्चों को फूलमाला तिलक व मिठाई खिलाकर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष कुंजबिहारी राठौर,मुखीराम यादव, ग्राम पंचायत सरपंच मनीराम साहू, एवं उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि व पालकों द्वारा पुस्तक-गणवेश वितरण कर प्रवेश दिलाया गया।


तत्पश्चात् नवीन शिक्षा सत्र हेतु प्रथम SMC बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शाला विकास,शाला स्वच्छता, एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया। तत्पश्चात एक पेड़ मां के नाम से पौधारोपण किया गया। तद्दोपरांत कक्षा पांचवीं व कक्षा आठवीं में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा पांचवीं से छाया राठौर पिता योगेश्वर प्रसाद राठौर व कक्षा आठवीं से प्रिया राठौर पिता योगेश्वर प्रसाद राठौर को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात् कक्षा आठवीं उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन कर पेन-डायरी व सभी के उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं देते हुए विदाई दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन राजेश कंवर (सी ए सी)मौहाडीह द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष कुंजबिहारी राठौर,मुखी राम यादव,ग्राम पंचायत मौहाडीह सरपंच मनीराम साहू,कामता प्रसाद यादव, विक्रम दास महंत,धनसाय राठौर,रसिया दास महंत,कुंतु दास महंत,फूलसाय यादव,विजय श्रीवास, प्रधानपाठक रायसिंह मन्नेवार,डूलेश्वर प्रसाद रजक,अनिल प्रकाश सिंह, रामनारायण कंवर,फागूलाल राठौर, सत्यपाल सुर्यवंशी, गणेश दास वैष्णव, घनश्याम साहू, भीमराव,शत्रुहन रावत, श्याम सुन्दर यादव (शिक्षक) व सभी शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सदस्य व पालकगण व उपस्थित सभी ग्राम के प्रबुद्ध जनों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।