Uncategorized

राखड़ में फंसी गौमाताओं का 10 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, प्रयास सेवा गौसेवा संस्थान ने बचाई जान …

img 20250716 wa00183639414362822399660 Console Corptech

चांपा। कोरबा-सिवनी रोड स्थित टीबीएस शोरूम के सामने खेत में अवैध रूप से डंप की गई राखड़ ने दो गौमाताओं के लिए जानलेवा स्थिति पैदा कर दी। पांच दिनों से राखड़ के दलदल में बुरी तरह फंसी और घायल गौमाताओं को बाहर निकालने के लिए प्रयास सेवा गौसेवा संस्थान चांपा द्वारा 14 जुलाई को 10 घंटे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जो पूर्ण रूप से सफल रहा।

mahendra Console Corptech

सुबह 6 बजे सूचना मिलते ही संस्था की टीम मौके पर पहुंची, जहां देखा गया कि गौमाता सिर के अलावा पूरा शरीर दलदलनुमा राखड़ में धंसी हुई थीं। पांच दिन से भूखी-प्यासी इन गौमाताओं की हालत बेहद नाजुक थी। टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन लगातार प्रयासों के बावजूद दलदल की जकड़न इतनी भयंकर थी कि जेसीबी मशीन भी उसमें फंस गई।

img 20250716 wa00196812651071705167877 Console Corptech

बाद में चांपा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता से संपर्क कर हाइड्रा मशीन और ट्रैक्टर की सहायता ली गई, लेकिन अत्यधिक कमजोर हो चुकी गौमाताओं को इन यंत्रों से बाहर निकालना संभव नहीं था, क्योंकि इससे उनके और अधिक घायल होने की आशंका थी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गौसेवकों ने मानव श्रम से हाथों से खुदाई कर रेस्क्यू जारी रखा। पूरे 10 घंटे की अथक मेहनत के बाद शाम 4 बजे दोनों गौमाताओं को सुरक्षित दलदल से बाहर निकाला गया। यह अभियान मानवीय संवेदनाओं और जीव प्रेम की मिसाल बन गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में नगर पालिका चांपा, चांपा पुलिस, और स्थानीय गौप्रेमियों का विशेष सहयोग रहा। साथ ही, संस्थान ने जिला कलेक्टर, एसडीएम, एसडीओपी, और थाना चांपा को ज्ञापन सौंपकर अवैध राखड़ डंपिंग पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। संस्था ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र सख्त कदम नहीं उठाए, तो जनआंदोलन किया जाएगा।

img 20250716 wa00225953732598342644197 Console Corptech

इस संबंध में प्रयास गौसेवा के सक्रिय सदस्य पवन यादव का कहना है कि हम सभी सदस्य लगभग 10 वर्षों से गौसेवा कर रहे है। चांपा क्षेत्र में लगातार अवैध प्लाटिंग बढ़ रही है जिसमें जमीन को पाटने के लिए राखड़ का उपयोग किया जाता है और बरसात के समय गौ माता जब खेतो में चरने के लिए आती है तो वो इस जमीन पर फस जाती है।हम सब शासन-प्रशासन से मांग करते है कि इनपर रोक लगना अत्यंत आवश्यक है।

स्लैग चूड़ी का परमिशन लेकर राखड़ का डंप किया जाता है ऐसी जानकारी मिल रही है।इसके संबंध में पर्यावरण विभाग को हमारे द्वारा लेटर लिखा जाएगा और साथ ही इनके काम को रोका भी जाएगा।अवैध प्लाटिंग के लिए पटवारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने एरिया में किसी को अवैध प्लाटिंग न करने दे और प्रतिवेदन भी मंगाया गया है उसपर भी विधिवत कार्रवाई की जाएगी – प्रशांत पटेल,तहसीलदार चांपा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे