Uncategorized

जमीन और शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चाम्पा पुलिस और साइबर टीम की बड़ी सफलता ….

img 20250417 wa00545041322866852639791 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। थाना चाम्पा और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जमीन खरीदी-बिक्री और शेयर मार्केट में मुनाफा देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी पीयूष जायसवाल को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और लगातार ठिकाने बदल रहा था।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

राहोद निवासी राम प्रसाद यादव ने थाना चाम्पा में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह एक सेमिनार के माध्यम से आरोपी पीयूष जायसवाल के संपर्क में आया। सेमिनार में आरोपी ने जमीन और शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का झांसा दिया। प्रार्थी से आरोपी ने 1,24,10,000 रुपए नगद और खातों के माध्यम से ठग लिए। जब रकम वापस नहीं मिली, तो पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की।जांच में सामने आया कि आरोपी कई अन्य लोगों को भी इसी प्रकार झांसा देकर ठग चुका है। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 318(4), 316(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और SDOP चाम्पा यदूमनी सिदार के मार्गदर्शन में साइबर टीम और थाना चाम्पा की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर रायगढ़ के पलगड़ा क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया और बताया कि उसने ठगी की रकम से कई जगह जमीन और प्लॉट खरीदे हैं। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 02 चार पहिया वाहन, 3 मोबाइल, 1 लैपटॉप, जमीन से जुड़े दस्तावेज अन्य महत्वपूर्ण कागजात जप्त किए हैं।आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और अन्य पीड़ितों की पहचान तथा बैंक खातों की जांच जारी है। प्रकरण में संलिप्त अन्य लोगों की भूमिका की भी गहनता से जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, स.उ.नि विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, उप निरीक्षक बेल सज्जर लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, मुकेश पांडे, आरक्षक मुद्रिका दुबे, माखन साहू, भूपेंद्र गोस्वामी, एवं शीतल राठौर की विशेष भूमिका रही।

Related Articles