Uncategorized

जगदल्ला रोड में पानी निकासी की समस्या को लेकर विवाद, नगर पालिका ने दिया समाधान का आश्वासन …

चांपा। आज सुबह चांपा के वार्ड नम्बर 24, जगदल्ला रोड में पानी निकासी की समस्या को लेकर वार्ड वासियों के बीच वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। समस्या के बढ़ने पर मौके पर नगर पालिका इंजीनियर और पुलिस विभाग के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और वार्ड वासियों की समस्या को समझने के बाद उचित समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

वार्ड वासियों ने नाली निर्माण में नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि बिना समुचित योजना के निर्माण कार्य किए जाने से पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे लोगों के घरों का पानी सड़कों पर बह रहा है और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पालिका के इंजीनियर ने वार्ड वासियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा और पानी निकासी की व्यवस्था को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पुलिस विभाग ने मौके पर स्थिति को नियंत्रित किया और वार्ड वासियों से अपील की कि वे नगर पालिका के अधिकारियों को समय दें ताकि समस्या का हल जल्द से जल्द निकाला जा सके।

Related Articles