
जांजगीर। जिले के सहकारी और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय श्री रामप्रकाश केशरवानी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित “छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न 2047” के ऐतिहासिक विमोचन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। यह गरिमामयी कार्यक्रम 17 जुलाई 2025 को अटल नगर, नवा रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिज़ॉर्ट में शाम 5 बजे से आयोजित होगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित नीति आयोग के अधिकारी एवं कई मंत्रीगण शामिल होंगे। इस मौके पर राज्य की भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा विज़न 2047 दस्तावेज़ के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी।
रामप्रकाश केशरवानी द्वारा सहकार भारती के माध्यम से किसानों, बुनकरों और युवाओं को स्वावलंबन की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए उनकी सहभागिता जिले के लिए गौरव का विषय है।स्थानीय नागरिकों में उत्साह है कि उनकी उपस्थिति से जांजगीर-चांपा जिले की चिंताओं और संभावनाओं को राज्य स्तर पर नई पहचान मिलेगी। श्री केशरवानी ने इस आमंत्रण को जिले का सम्मान बताते हुए शासन के प्रति आभार जताया।