अकलतरा क्षेत्र के लटिया गांव में दर्दनाक हादसा, बेकाबू वैन ने 6 लोगों को रौंदा, चालक फरार …


जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लटिया गांव में सोमवार को एक बेकाबू वैन ने कहर बरपाते हुए सड़क पर चल रहे बाइक और साइकिल सवार 6 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अकलतरा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है। सभी घायल लटिया, पकरिया, कल्याणपुर, कोटमीसोनार गांव और बिलासपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार वैन का चालक नशे की हालत में था और करीब 1 किलोमीटर तक उसने अलग-अलग स्थानों पर लोगों को टक्कर मारी। वैन बिलासपुर की ओर से आ रही थी और अकलतरा की ओर बढ़ रही थी। लटिया गांव में यह भयावह हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी।हादसे के बाद चालक घटनास्थल से फरार हो गया, जबकि वैन में सवार अन्य 4 लोगों को कोई चोट नहीं आई है। घटना के तुरंत बाद पहुंची अकलतरा पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।
पुलिस का बयान – थाना प्रभारी अकलतरा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था। वैन को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की पतासाजी की जा रही है। घायल व्यक्तियों का बिलासपुर में इलाज जारी है।