

रायगढ़। श्री श्याम मंदिर में हुई सनसनीखेज चोरी की गुत्थी को रायगढ़ पुलिस ने महज 9 दिन में सुलझाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। करीब 27 लाख रुपये मूल्य के धार्मिक आभूषण व नकदी चोरी के इस मामले में सीमावर्ती ओडिशा और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने चोरी गया सोने का मुकुट, हार, कुण्डल, छत्तर और 10 हजार रुपये नकद समेत कुल संपत्ति बरामद कर ली है।


इस सफल ऑपरेशन का नेतृत्व बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में किया गया, जिनकी सतर्कता और ठोस रणनीति के चलते यह उपलब्धि हासिल हुई।13-14 जुलाई की रात को अज्ञात आरोपी ने श्री श्याम मंदिर के मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर प्रवेश किया और सोने के धार्मिक आभूषण व दानपेटी से 2 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। मंदिर मंडल अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर धारा 331(4), 305 BNS के तहत मामला कायम किया गया।एसपी पटेल ने घटना के बाद स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और 5 थाना प्रभारियों की विशेष टीम गठित की। टीमों ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, सवा लाख मोबाइल नंबरों की जांच की, और सोशल मीडिया पर संदिग्ध की तस्वीरें साझा कीं। सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी सारथी यादव की पहचान हुई जिसे ओडिशा सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया।
