Uncategorized

श्याम मंदिर चोरी कांड: 27 लाख की चोरी का 9 दिन में खुलासा,6 आरोपी गिरफ्तार …

img 20250723 wa0018 1 1536x575884434283746030691 1 Console Corptech

रायगढ़। श्री श्याम मंदिर में हुई सनसनीखेज चोरी की गुत्थी को रायगढ़ पुलिस ने महज 9 दिन में सुलझाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। करीब 27 लाख रुपये मूल्य के धार्मिक आभूषण व नकदी चोरी के इस मामले में सीमावर्ती ओडिशा और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने चोरी गया सोने का मुकुट, हार, कुण्डल, छत्तर और 10 हजार रुपये नकद समेत कुल संपत्ति बरामद कर ली है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस सफल ऑपरेशन का नेतृत्व बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में किया गया, जिनकी सतर्कता और ठोस रणनीति के चलते यह उपलब्धि हासिल हुई।13-14 जुलाई की रात को अज्ञात आरोपी ने श्री श्याम मंदिर के मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर प्रवेश किया और सोने के धार्मिक आभूषण व दानपेटी से 2 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। मंदिर मंडल अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर धारा 331(4), 305 BNS के तहत मामला कायम किया गया।एसपी पटेल ने घटना के बाद स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और 5 थाना प्रभारियों की विशेष टीम गठित की। टीमों ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, सवा लाख मोबाइल नंबरों की जांच की, और सोशल मीडिया पर संदिग्ध की तस्वीरें साझा कीं। सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी सारथी यादव की पहचान हुई जिसे ओडिशा सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250723 wa0016 1024x4434892654330071207967 1 Console Corptech

गिरफ़्तार आरोपी – 1 सारथी यादव पिता गोलबदन यादव उम्र 33 वर्ष
(2) नवादाई पति सारथी उर्फ वोट यादव उम्र 28 वर्ष
(3) मानस भोय पिता सुशील भोय उम्र 23 वर्ष
(4) उपेन्द्र भोय पिता सुशील भोय उम्र 30 वर्ष सभी ग्राम ठेंगागुड़ी थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
(5) दिव्य किशोर प्रधान पिता स्व. भोला नाथ प्रधान, 34 साल निवासी ग्राम धुनीपाली थाना भठली, जिला बरगढ (उड़ीसा)
(6) विजय  उर्फ विज्जु प्रधान पिता झसकेतन प्रधान, 34 साल निवासी ग्राम बडमाल थाना भठली, जिला बरगढ (उड़ीसा)

बरामद संपत्ति- सोने का मुकुट, हार, कुण्डल, 4 नग छत्तर, 10,000 रुपये नकद, चोरी में प्रयुक्त रॉड, मोटरसायकल (बजाज प्लेटिना), संतरा रंग की टी-शर्ट, कुल कीमत: 26 लाख 80 हजार रुपयेप्रकरण में अब धारा 238, 299, 111, 3(5) BNS (संगठित अपराध और धार्मिक भावना को ठेस) भी जोड़ी गई है।

    आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने इस केस को सुलझाने वाली पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं, “सुरक्षित सुबह” अभियान के तहत उन नागरिकों को भी सम्मानित किया गया जिनके सीसीटीवी फुटेज से केस सुलझाने में मदद मिली।

    Related Articles