

जांजगीर-चांपा। जिले में प्रतिबंधित एवं नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर लगाम लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने मेडिकल संचालकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले में लगभग 750 से अधिक मेडिकल दुकानें संचालित हैं, जिन्हें नशीली दवाओं की गलत बिक्री रोकने संबंधी नियमों का पालन करने के लिए सचेत किया गया।
बैठक में एएसपी कश्यप ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित या नशीली दवाएं केवल पंजीकृत डॉक्टर की वैध पर्ची पर ही बेची जाएं। सभी पर्चियों और बिक्री का रिकॉर्ड सुरक्षित रखना अनिवार्य है। बिना पर्ची अथवा नाबालिगों को किसी भी स्थिति में दवाएं बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें लाइसेंस रद्द करना, एफआईआर दर्ज करना और गिरफ्तारी जैसी कार्यवाही शामिल है।

इस बैठक का उद्देश्य समाज में नशे की रोकथाम करना और युवाओं को इस बुराई से बचाना है। बैठक में प्रांतीय औषधि विक्रेता संघ छग के नरेश अग्रवाल, अध्यक्ष अविनाश शर्मा, उपाध्यक्ष जितेंद्र केसरवानी, कोसा अध्यक्ष दीपक गोयल, पूर्व अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर, ड्रग इंस्पेक्टर भुनेश्वर मोहले सहित बड़ी संख्या में मेडिकल संचालक उपस्थित रहे।