Uncategorized

संदिग्ध हालत में मिली पूर्व सरपंच के बेटे की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी,पुलिस जांच में जुटी …

img 20250725 105127820541866917959625 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। ग्राम सिवनी नैला में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई जब ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच महारथी चौहान के 38 वर्षीय पुत्र अर्जुन चौहान की लाश संदिग्ध परिस्थिति में देखी। शव मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, मौत के कारणों का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलू से मामले की छानबीन की जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

मृतक अर्जुन चौहान चार बच्चों के पिता थे और गांव में एक जिम्मेदार एवं मिलनसार व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते थे। उनकी अचानक हुई मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस संदिग्ध मृत्यु के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।

Related Articles