संदिग्ध हालत में मिली पूर्व सरपंच के बेटे की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी,पुलिस जांच में जुटी …


जांजगीर-चांपा। ग्राम सिवनी नैला में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई जब ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच महारथी चौहान के 38 वर्षीय पुत्र अर्जुन चौहान की लाश संदिग्ध परिस्थिति में देखी। शव मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।


ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, मौत के कारणों का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलू से मामले की छानबीन की जा रही है।
मृतक अर्जुन चौहान चार बच्चों के पिता थे और गांव में एक जिम्मेदार एवं मिलनसार व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते थे। उनकी अचानक हुई मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस संदिग्ध मृत्यु के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।