जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार बम्हनीडीह विकासखंड के अंतर्गत चयनित युवोदय नोडल शिक्षकों का बीआरसी सभागृह में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य नोडल शिक्षकों के माध्यम से विद्यालयों के किशोर बालक-बालिकाओं में स्वयंसेवक की भावना को जागृत करते हुए, नोडल शिक्षकों की भूमिका सुनिश्चित करना और सामाजिक व्यवहार परिवर्तन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला में सभी शिक्षकों को संविधान दिवस और बाल विवाह मुक्त भारत का शपथ भी दिलाया गया।
इस कार्यशाला में युवोदय समन्वयक तरुण साहू ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से युवोदय के कार्यक्षेत्र जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल- विवाह बाल संरक्षण, मानसिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही जिला प्रशासन और यूनिसेफ की संयुक्त पहल पढ़ाई का कोना और आज क्या सिखा के बारे में जानकारी दी गई और सहभागिता के लिए कहा गया। इसके अलावा, दस प्रयत्नम कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। युवोदय स्वयंसेवक सुनीता देवांगन और कुंजीलाल विश्वकर्मा ने अपना अनुभव भी शिक्षकों को साझा किया।