

बम्हनीडीह/चांपा। लूट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब करनौद से पैसे लेकर यूनियन बैंक चांपा जा रहे एक युवक के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई। प्रार्थी दिपेश देवांगन, निवासी चोरिया (थाना सारागांव), ने बम्हनीडीह थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीब 11 लाख 80 हजार रुपये के साथ एक लैपटॉप की लूट की गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार दिपेश देवांगन करनौद के किरीत डड़सेना के घर से नगद पैसा लेकर यूनियन बैंक, चांपा की ओर जा रहा था। दोपहर लगभग 1 बजे के करीब जब वह पुछेली गांव के पास पहुंचा, तभी एक मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक पहुंचे और लिफ्ट मांगने का बहाना कर उसे रोकने की कोशिश की। जब दिपेश ने नहीं रोका, तो उन्होंने पीछा करना शुरू किया और चारपारा से उसका पीछा करते हुए पुछेली के समीप उसकी बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी, जिससे दिपेश को रुकना पड़ा।इसके बाद तीनों आरोपियों ने उसके पास रखे 11.80 लाख रुपये लूट कर बम्हनीडीह की दिशा में फरार हो गए। इस पूरी वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बम्हनीडीह थाना पुलिस को जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी द्वारा आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चौराहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब इतनी बड़ी रकम को बिना किसी सुरक्षा के एक व्यक्ति द्वारा ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।