Uncategorized

लूट की वारदात: करनौद से चांपा जा रहे युवक से 11 लाख 80 हजार की लूट, 3 लुटेरे फरार …

img 20250801 wa0082328230644473777934 Console Corptech

बम्हनीडीह/चांपा। लूट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब करनौद से पैसे लेकर यूनियन बैंक चांपा जा रहे एक युवक के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई। प्रार्थी दिपेश देवांगन, निवासी चोरिया (थाना सारागांव), ने बम्हनीडीह थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीब 11 लाख 80 हजार रुपये के साथ एक लैपटॉप की लूट की गई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिपेश देवांगन करनौद के किरीत डड़सेना के घर से नगद पैसा लेकर यूनियन बैंक, चांपा की ओर जा रहा था। दोपहर लगभग 1 बजे के करीब जब वह पुछेली गांव के पास पहुंचा, तभी एक मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक पहुंचे और लिफ्ट मांगने का बहाना कर उसे रोकने की कोशिश की। जब दिपेश ने नहीं रोका, तो उन्होंने पीछा करना शुरू किया और चारपारा से उसका पीछा करते हुए पुछेली के समीप उसकी बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी, जिससे दिपेश को रुकना पड़ा।इसके बाद तीनों आरोपियों ने उसके पास रखे 11.80 लाख रुपये लूट कर बम्हनीडीह की दिशा में फरार हो गए। इस पूरी वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

बम्हनीडीह थाना पुलिस को जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी द्वारा आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चौराहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब इतनी बड़ी रकम को बिना किसी सुरक्षा के एक व्यक्ति द्वारा ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

Related Articles