Uncategorized

बम्हनीडीह के महिला एबीईओ को कलेक्टर ने दिलाया बीईओ का प्रभार …

img 20250701 wa0084560470730247694719 Console Corptech

चांपा। बम्हनीडीह बीईओ के प्रभार को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप मंगलवार को कलेक्टर के निर्देश पर हो गया । डीईओ ने महिला एबीईओ रत्ना थवाईत को बम्हनीडीह बीईओ का प्रभार दे दिया । नियम विरुद्ध बम्हनीडीह बीईओ का प्रभार बलौदा ब्लॉक के जूनियर एबीईओ ललित जाटवर को दे दिया गया था जिसको लेकर आपत्ति थी । बम्हनीडीह में एबीईओ रहते दूसरे ब्लॉक के एबीईओ को प्रभार देना अनुचित था इसको लेकर शिक्षक संगठनों ,लिपिक संघों ने भी विरोध जताया था । सबने मांग की थी लेकिन डीईओ द्वारा महिला एबीईओ को प्रभार नही दिया जा रहा था। एबीईओ रत्ना थवाईत ने लिखित में कलेक्टर एवं डीईओ से प्रभार देने की मांग की थी । पिछले दिनों महिला एबीईओ ने कलेक्टर से मिलकर अपनी बात रखी थी ।लगातार समाचार भी प्रकाशित हो रहा था । इस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए डीईओ को महिला एबीईओ को प्रभार देने निर्देशित किया गया । कलेक्टर के दखल के बाद आखिरकार बम्हनीडीह के महिला एबीईओ को मंगलवार को डीईओ ने बीईओ का प्रभार दे दिया ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles