
जांजगीर-चांपा। ग्राम लछनपुर में स्थित राशन दुकान में उस समय हड़कंप मच गया जब शाम करीब 6:30 बजे बारिश के बीच दो युवकों ने एक सोने का लॉकेट लूट लिया। यह दुकान गांव के सरपंच गेंदराम कुर्रे के घर में संचालित है, जिसमें उनके पिता दुखीराम कुर्रे बैठते हैं।
सरपंच ने बताया कि घटना के समय बारिश हो रही थी और उसी दौरान दो युवक एक बाइक में आए। उनमें से एक युवक बाइक स्टार्ट कर बाहर खड़ा रहा, जबकि दूसरा युवक दुकान के भीतर सामान लेने के बहाने आया और अचानक दुखीराम कुर्रे के गले से सोने का लॉकेट छीनकर तेजी से भाग निकला।
घटना इतनी जल्दी हुई कि कोई कुछ समझ पाता, लुटेरे बाइक से फरार हो चुके थे। सरपंच के अनुसार, दोनों युवक आपस में बातचीत करते हुए खुद को चांपा थाना चौक क्षेत्र का निवासी बता रहे थे।
इस संबंध में सिटी कोतवाली प्रभारी मणिकांत पांडेय का कहना है कि लूट की सूचना मिली है। मैं अपने टीम के साथ घटना स्थल पहुँच रहा हूँ इसके बाद ही कुछ बता पाऊंगा।