Uncategorized

दिनदहाड़े लूट, सरपंच के पिता से छीना गया सोने का लॉकेट …

images2814292335026522355097974 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। ग्राम लछनपुर में स्थित राशन दुकान में उस समय हड़कंप मच गया जब शाम करीब 6:30 बजे बारिश के बीच दो युवकों ने एक सोने का लॉकेट लूट लिया। यह दुकान गांव के सरपंच गेंदराम कुर्रे के घर में संचालित है, जिसमें उनके पिता दुखीराम कुर्रे बैठते हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

सरपंच ने बताया कि घटना के समय बारिश हो रही थी और उसी दौरान दो युवक एक बाइक में आए। उनमें से एक युवक बाइक स्टार्ट कर बाहर खड़ा रहा, जबकि दूसरा युवक दुकान के भीतर सामान लेने के बहाने आया और अचानक दुखीराम कुर्रे के गले से सोने का लॉकेट छीनकर तेजी से भाग निकला।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

घटना इतनी जल्दी हुई कि कोई कुछ समझ पाता, लुटेरे बाइक से फरार हो चुके थे। सरपंच के अनुसार, दोनों युवक आपस में बातचीत करते हुए खुद को चांपा थाना चौक क्षेत्र का निवासी बता रहे थे।

इस संबंध में सिटी कोतवाली प्रभारी मणिकांत पांडेय का कहना है कि लूट की सूचना मिली है। मैं अपने टीम के साथ घटना स्थल पहुँच रहा हूँ इसके बाद ही कुछ बता पाऊंगा।

Related Articles