
🔴 ट्रेनों के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले 756 दलालों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से 2 करोड़ से अधिक की टिकटें जब्त की गई है।
जांजगीर-चांपा। भारतीय रेलवे जहां एक ओर यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा देने के लिए ई-टिकट सहित कई डिजिटल सुविधाएं दे रहा है, वहीं दूसरी ओर टिकटों की कालाबाजारी ने भी गंभीर रूप ले लिया है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ‘ऑपरेशन उपलब्ध’ नामक विशेष अभियान चलाकर 2023 से अब तक देशभर में 756 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार कर 2.43 करोड़ रुपये मूल्य के टिकट जब्त किए हैं। जून 2025 में ही 30 टिकट दलाल पकड़े गए हैं।
वर्ष 2023 में 292, 2024 में 328 और 2025 के पहले छह महीनों में 136 अवैध टिकट एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई हुई। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस कार्रवाई की पहुंच चांपा जैसे शहर तक नहीं पहुंच सकी है।
चांपा नगर में टिकट दलाल पूरी तरह से बेलगाम हैं। नगर के बीचोंबीच बाकायदा ऑफिस खोलकर ये लोग टिकटों की कालाबाजारी में लिप्त हैं। RPF की निष्क्रियता के चलते यहां खुलेआम अवैध तरीके से टिकटों की बिक्री की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चांपा स्टेशन पर आरपीएफ की भूमिका केवल औपचारिकता तक सीमित रह गई है।
रेलवे बोर्ड जहां त्योहारों और अवकाश के दौरान वास्तविक यात्रियों को आरक्षित सीटें दिलाने के लिए अभियान चला रहा है, वहीं चांपा में इन प्रयासों की अनदेखी हो रही है। अगर यहां भी सख्ती से ‘ऑपरेशन उपलब्ध’ जैसी कार्रवाई की जाए, तो टिकट दलालों के इस नेटवर्क को तोड़ा जा सकता है। यात्रियों ने आरपीएफ और रेलवे प्रशासन से मांग की है कि चांपा में भी शीघ्र विशेष अभियान चलाकर टिकट दलालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।