Uncategorized

ऑपरेशन उपहार : चांपा में हेलमेट वितरण कर सुरक्षा का संदेश, पुलिस व पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने मिलकर दी यातायात जागरूकता की मिसाल …

img 20250808 1306382939115469137559132 Console Corptech

चांपा। “ऑपरेशन उपहार: एक उपहार अपनों के नाम” अभियान के अंतर्गत आज चांपा शहर में जनजागरूकता के उद्देश्य से हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चांपा पुलिस और पेट्रोल पंप एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन बेरियल चौक सहित कई स्थानों पर बांटा गया।

mahendra Console Corptech

कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, चांपा टीआई जय प्रकाश गुप्ता,चांपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, सभी पार्षदगण और बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने स्वयं लोगों को हेलमेट पहनाकर संदेश दिया कि “हेलमेट सुरक्षा का कवच है, इसे नजरअंदाज करना जीवन के साथ खिलवाड़ है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और बिना हेलमेट बाइक न चलाएं।

pixlr 202508081436310852867313705815842836 Console Corptech

नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट की भूमिका जीवन रक्षक होती है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि अपनों के लिए हमारी ज़िम्मेदारी का प्रतीक है।

हेलमेट प्राप्त करने वाले एक व्यक्ति ने कहा, “यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है। हम हेलमेट को नियमित रूप से पहनेंगे और अपने परिवार को सुरक्षित रखेंगे।” उन्होंने चांपा पुलिस और पेट्रोल पंप एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।

img 20250808 1253577246915449330895284 Console Corptech

कार्यक्रम के दौरान आम जनता ने इस प्रयास की प्रशंसा की और इसे एक सकारात्मक सामाजिक बदलाव की दिशा में कदम बताया। “ऑपरेशन उपहार” जैसे अभियान न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाते हैं, बल्कि समाज को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं।

img 20250808 wa0006312105407541393977 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे