ऑपरेशन उपहार : चांपा में हेलमेट वितरण कर सुरक्षा का संदेश, पुलिस व पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने मिलकर दी यातायात जागरूकता की मिसाल …

चांपा। “ऑपरेशन उपहार: एक उपहार अपनों के नाम” अभियान के अंतर्गत आज चांपा शहर में जनजागरूकता के उद्देश्य से हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चांपा पुलिस और पेट्रोल पंप एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन बेरियल चौक सहित कई स्थानों पर बांटा गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, चांपा टीआई जय प्रकाश गुप्ता,चांपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, सभी पार्षदगण और बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने स्वयं लोगों को हेलमेट पहनाकर संदेश दिया कि “हेलमेट सुरक्षा का कवच है, इसे नजरअंदाज करना जीवन के साथ खिलवाड़ है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और बिना हेलमेट बाइक न चलाएं।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट की भूमिका जीवन रक्षक होती है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि अपनों के लिए हमारी ज़िम्मेदारी का प्रतीक है।
हेलमेट प्राप्त करने वाले एक व्यक्ति ने कहा, “यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है। हम हेलमेट को नियमित रूप से पहनेंगे और अपने परिवार को सुरक्षित रखेंगे।” उन्होंने चांपा पुलिस और पेट्रोल पंप एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान आम जनता ने इस प्रयास की प्रशंसा की और इसे एक सकारात्मक सामाजिक बदलाव की दिशा में कदम बताया। “ऑपरेशन उपहार” जैसे अभियान न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाते हैं, बल्कि समाज को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं।
