Uncategorized

10 एवं 12 वीं परीक्षाफल: स्वामी आत्मानंद विद्यालय छात्र छात्राओं का परीक्षाफल उत्कृष्ट,लड़कियों ने मारी बाजी …

img 20240511 wa00068964732233338437448 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10/12वीं के लिए आयोजित 2024 मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षाफल का परिणाम उत्कृष्ट रहा।उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी माध्यम दसवीं बोर्ड परीक्षा में 48 परीक्षार्थियों ने सम्मिलित हुए जिसमें से 46 परीक्षार्थियों के द्वारा प्रथम श्रेणी में स्थान अर्जित किया गया। सिर्फ 02परीक्षार्थी ही द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।इसी प्रकार कक्षा 12वीं में कुल46परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 36 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल किए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस संबंध में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षिका श्रीमती रुपाली राठौर एवं अजय अग्रवाल ने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा में कु.गीतांजलि साहू 91.3%, अंक अर्जित कर कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित की है।कु.सिद्धि सोनी 90% कु. काजल दुबे 89.66% एवं अंग्रेजी माध्यम कक्षा 12वीं में प्रिंसी देवांगन 87.80%, अंक अर्जित कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त की है। विकास कुर्रे 81.4%, ओम केसरवानी 80% के साथ सफलता प्राप्त किए हैं।
इसी प्रकार श्रीमती निमिषा जेम्स, श्रीमती सीमा राठौर ने बताया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चांपा में संचालित हिंदी माध्यम के कक्षा 10वीं में कुल 40 विद्यार्थीगण सम्मिलित हुए जिसमें 39 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित किए हैं। कक्षा दसवीं के युवराज कुमार यादव 89.33%के साथ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।संस्कार देवांगन 89.6 एवं मुस्कान कुर्रे ने 84.63% के साथ सफलता हासिल किए हैं।इसी प्रकार कक्षा 12वीं में कुल 70 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 55 परीक्षार्थीयों ने विशेष योग्यता के साथ सफलता प्राप्त किए हैं।जिसमें कॉमर्स संकाय के कु. मोहिनी सोनी 84% के साथ कक्षा में प्रथम स्थान दर्ज की हैं ।समीर देवांगन 83.4% वीरेंद्र 81% के साथ परीक्षा में सफलता दर्ज किए हैं।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य निखिल मसीह ने बच्चों के उत्कृष्ट सफलता एवं विद्यालय का गौरव बढ़ाने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई व आशीर्वाद प्रदान किए हैं। प्राचार्य निखिल मसीह ने बधाई देते हुए कहा है कि हमें बेहद खुशी है कि इस वर्ष के परीक्षा परिणाम हमारे विद्यालय के साथ ही छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की प्रतीक साबित हुए हैं।छात्र-छात्राओं, आप सभी ने अपनी मेहनत, दृढ़ संकल्प और परिश्रम से परीक्षाओं का सामना किया है। आपके अद्वितीय प्रयासों का परिणाम है कि हमें आज यहां उत्कृष्टता की उच्चतम श्रेणी के साथ गर्व महसूस हो रहा है।बोर्ड द्वारा परीक्षाफल घोषित होने पर हिन्दी माध्यम के प्रभारी प्राचार्य रमाकांत साव ने कहा है कि छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट परिणाम हमारे विद्यालय की शिक्षा नीति और शिक्षकों, छात्र छात्राओं की कठिन परिश्रम का प्रमाण हैं। आपके इस उपलब्धि को लेकर हम सभी अत्यंत गर्वित हैं।
परीक्षा प्रभारी श्रीमती निमिषा जेम्स ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा है कि हम आपको और भी उच्चतम मानकों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। आप सभी अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। मैं आपके बृहत सफलता की कामना करती हूं।साथ ही संस्था के उप प्राचार्य भास्कर शर्मा,वरिष्ठ व्याख्याता आरपी मरकाम, रामचंद्र राठौर,श्रीमती रितु सिंह, गोविंद शर्मा,सचिन देव बर्मन, श्रीमती सविता महिलाओं, श्रीमती पिंकी पायल मेश्राम,रविन्द्र द्विवेदी, उमाशंकर चतुर्वेदी, राजकुमार तम्बोली,राजेश उपाध्याय, सोमनाथ पाण्डेय,मनोज बघेल,एवं अंग्रेजी माध्यम सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्रों को उत्कृष्ट सफलता एवं संस्था का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं सादर प्रेषित किए हैं।उक्ताशय की जानकारी शिक्षक रवींद्र कुमार द्विवेदी ने दी है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles