सिलसिलेवार चोरी का खुलासा,कस्तूरी ट्रेडर्स में चोरी के 04 आरोपी गिरफ्तार, नगदी-जेवरात सहित सामान बरामद …



जांजगीर-चांपा। अकलतरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लगातार चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। थाना अकलतरा व सायबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की बड़ी वारदात में शामिल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 3 लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात, 28 चांदी के सिक्के, चोरी में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल एवं एक ऑटो जब्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी आधी रात को सुनसान इलाकों को चुनकर चोरी को अंजाम देते थे। मुख्य आरोपी किशन पूर्व में प्रार्थी के घर में पुताई का काम कर चुका था और इसी बहाने उसने घर व दुकान की रेकी भी की थी।
गिरफ्तार आरोपी
- सुभाष रगड़े पिता स्व. रति रगड़े, उम्र 21 वर्ष
- अफरोज खान पिता समीम खान, उम्र 30 वर्ष
- राजेश रगड़े पिता सुरेंद्र रगड़े, उम्र 40 वर्ष
- अनिल साहू पिता शत्रुघ्न साहू, उम्र 34 वर्ष, निवासी संजय नगर अकलतरा दो अन्य आरोपी फरार बताए गए हैं।
23 नवम्बर को प्रार्थी अर्चित अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे परिवार सहित शादी में खरसिया गए थे। लौटने पर उन्होंने घर का ताला टूटा पाया। अंदर सामान बिखरा था तथा सीसीटीवी डीवीआर का हार्ड डिस्क, नगदी व ज्वेलरी चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने मामले में धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने फॉरेंसिक, फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वाड की मदद से जांच शुरू की। 4 दिन की लगातार पड़ताल में सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी निगरानी के आधार पर संजय नगर निवासी अफरोज खान व किशन कश्यप पर संदेह गहरा हुआ। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अफरोज ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया।अफरोज, किशन और अनिल ने मिलकर रात में कस्तूरी ट्रेडर्स में सब्बल से ताला तोड़कर प्रवेश किया। दुकान तथा ऊपर स्थित कमरे की अलमारी तोड़कर नकदी, जेवरात, चांदी के सिक्के एक नीले बैग व जूट बैग में भरकर ले गए। चोरी के बाद माल को अफरोज ने अपने ऑटो में छिपा दिया।
सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर राजेश रगड़े उर्फ दादा, राजेश सिदार और सुभाष ने अफरोज को ब्लैकमेल करते हुए चोरी के हिस्से की मांग की। इसके बाद अफरोज ने बिलासपुर में सभी को पैसा बांटा— किशन कश्यप को ₹1,00,000, राजेश रगड़े उर्फ दादा को ₹50,000, सुभाष रगड़े उर्फ बाबू को ₹20,000, राजेश सिदार को ₹82,000, बाद में पुलिस ने इन रकमों का बड़ा हिस्सा तथा चोरी का सामान अफरोज की निशानदेही पर बरामद कर लिया।पूछताछ में अफरोज और किशन ने यह भी स्वीकार किया कि 24–25 नवम्बर की दरम्यानी रात मां मोबाइल और साय डेलीनिड्स दुकान में भी उन्होंने छत तोड़कर चोरी की थी।पुलिस ने अफरोज से ₹13,000 बरामद किए हैं। शेष सामान किशन से बरामद किया जाना बाकी है, जो फरार है।

उक्त कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी अकलतरा के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक भास्कर शर्मा, सायबर टीम सउनि विवेक सिंह, थाना अकलतरा, से ASI राजेंद्र सिंह क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, राजकुमार चद्रा, विवेक सिंह आरक्षक गिरीश कश्यप, माखन साहू, सहबाज खान, रोहित कहरा, श्रीकांत सिंह सायबर टीम एवं महिला प्रधान आरक्षक स्वाति, आरक्षक भूषण राठौर, गौकरण, राजा जयप्रकाश, राज पाण्डेय अकलतरा का सराहनीय भूमिका रही।




