

चांपा। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) चांपा शाखा में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक उदय प्रकाश, विकास अधिकारी अरनब मारिक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बर्नार्ड कुजूर और चैतराम मांझी की उपस्थिति रही।


इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ट्रॉफी विजेताओं में लकेश्वर राठौर, दिव्या चंद्रकांत वर्मा, सोनू प्रीति सोनवानी, शुभम सराफ, महेंद्र जायसवाल, सुरेश कश्यप और रघुवीर निराला शामिल रहे। वहीं मेडल विजेताओं में ओमप्रकाश साहू, मीना गबेल, कृष्णधन पटेल, ललित चंद्रा, हेमलता साहू, कमल दास, विनय सिंह, साहेब लाल बरेठ, कामिनी राठौर, पद्मनी टंडन, बरेठ, पूजा और किरण के नाम रहे।
शाखा प्रबंधक उदय प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि LIC देश की सबसे बड़ी वित्तीय संस्था है और बीमा क्षेत्र में नंबर वन स्थान पर है। हमारा लक्ष्य है कि हर परिवार को वित्तीय रूप से सशक्त बनाते हुए हर घर तक बीमा का लाभ पहुंचाया जाए और उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान की जाए।