Uncategorized

स्कॉर्पियो में स्टंटबाजी करने वाले 10 युवकों पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई …

img 20250815 wa00631267049785364616594 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। सोशल मीडिया पर स्कॉर्पियो वाहन में खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद जांजगीर-चांपा पुलिस ने चंद घंटों में आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की है। वीडियो में कुछ युवक बोनट पर बैठकर, खिड़की से बाहर निकलकर और तेज गति में वाहन चलाकर अपनी व दूसरों की जान जोखिम में डालते नजर आए।

mahendra 2 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय  के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस ने दुपट्टा मोड़ क्षेत्र में स्कॉर्पियो वाहन व स्टंटबाजी करने वाले युवकों को धर दबोचा। इस कार्रवाई में 02 बालिकाओं सहित 08 विधि से संघर्षरत बालक शामिल हैं। वाहन चालक के विरुद्ध धारा 281 BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए ऐसी खतरनाक हरकतों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों, खासकर युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए जानलेवा स्टंट न करें, क्योंकि यह न केवल गैरकानूनी है बल्कि स्वयं और दूसरों की जान के लिए गंभीर खतरा है।

Related Articles