

जांजगीर-चांपा। सोशल मीडिया पर स्कॉर्पियो वाहन में खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद जांजगीर-चांपा पुलिस ने चंद घंटों में आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की है। वीडियो में कुछ युवक बोनट पर बैठकर, खिड़की से बाहर निकलकर और तेज गति में वाहन चलाकर अपनी व दूसरों की जान जोखिम में डालते नजर आए।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस ने दुपट्टा मोड़ क्षेत्र में स्कॉर्पियो वाहन व स्टंटबाजी करने वाले युवकों को धर दबोचा। इस कार्रवाई में 02 बालिकाओं सहित 08 विधि से संघर्षरत बालक शामिल हैं। वाहन चालक के विरुद्ध धारा 281 BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए ऐसी खतरनाक हरकतों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों, खासकर युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए जानलेवा स्टंट न करें, क्योंकि यह न केवल गैरकानूनी है बल्कि स्वयं और दूसरों की जान के लिए गंभीर खतरा है।