

चांपा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चांपा नगर प्रवेशद्वार स्थित आजाद चौक बेरियर में देवांगन समाज के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी भैया गणेशराम देवांगन (कुमार सायकल स्टोर्स) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद पवन साहू ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत, पार्षद प्रतिनिधि संतोष देवांगन, किशोर मोदी, पार्षद अशोक देवांगन, संत सोनल, भाजपा नगर मंडल महामंत्री द्वै रामवल्लभ सोनी, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि गोपी बरेठ और भाजपा नेता नरेंद्र ताम्रकार मौजूद रहे।



ध्वजारोहण के उपरांत आजाद की प्रतिमा और पंचमुखी हनुमानजी पर माल्यार्पण किया गया तथा अमर शहीदों और भारत माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
इस मौके पर जीतबहादुर साहू, गंगादीन पटेल, गौरी शंकर पाण्डेय, मिर्जा इरशाद बेग, सम्मत खान, शिव निषाद, किशन देवांगन, लल्लू यादव समेत मोहल्ले के सभी नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।